1. ग्रामीणों की अधिकारियों से हुई नोक-झोंक
2. बीसीसीएल व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
यह भी पढ़े : लोदना क्षेत्र के कुजामा मोहरिबांध अग्निप्रभावित …
ग्रामीणों का आक्रोश देख भागे अधिकारी
धनबाद मोहरीबांध कुजामा में भू-धंसान की घटना के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. यहां रविवार को एकबार फिर दरार पड़ने से लोगों में दहशत बना हुआ है. आज प्रभावित गैर बीसीसीएल परिवारों ने स्थायी पुनर्वास की मांग को लेकर झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग को टायर जलाकर जाम कर दिया. लोगों ने बीसीसीएल व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. रुक-रुक कर हो रही बारिश में भी प्रभावित परिवार पुनर्वास की मांग को लेकर दिन भर डटे रहे. इस दौरान प्रबंधन व प्रशासन से प्रभावितों की नोक-झोंक भी हुई. कुजामा के कार्मिक प्रबंधक योगेंद्र कुमार बिरूली व नॉर्थ तिसरा के कार्मिक प्रबंधक रंजन कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन जनता का आक्रोश देखकर भाग खड़े हुए. रविवार की सुबह कुजामा मोहरीबांध में पांच सौ वर्ग फीट दायरे में भू-धंसान की घटना हुई. गैस रिसाव व दरार का दायरा बढ़ रहा है.
बारिश में सड़क पर डटे हैं लोग
बारिश के बावजूद प्रभावित लोग अपने घरों से सामान निकालकर सड़क पर डटे थे. बीसीसीएल कर्मियों का क्षेत्रीय अस्पताल तिसरा में शिफ्टिंग कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा. इधर, प्रबंधन व प्रशासन से कोई फौरी राहत नहीं मिलती देख करीब 30 प्रभावित परिवारों ने अपना सामान जबरन तिसरा अस्पताल के पास नवनिर्मित आवासों में रख दिया और ताला जड़ दिया. कुछ लोग कुजामा डिस्पेंसरी में शरण लिए हुए हैं. आज भी मोहरीबांध में अफरातफरी का माहौल रहा. नवनिर्मित आवास में लोदना व बस्ताकोला क्षेत्र के कुल 192 कर्मियों का आवास आवंटित हो चुका है. ग्रामीणों के बीसीसीएल आवास में जबरन घुसने की सूचना पर नॉर्थ तिसरा पीओ केके सिंह, जयरामपुर बरारी पीओ एन राय, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर डुंगडुंग व तिसरा पुलिस मौके पर पहुंच गये
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more