Post by relatedRelated post
जम्मू-कश्मीर में शनिवर की सुबह हुए एक मुठभेड़ में सेना के जवानों ने वहां के मोस्टवांटेड अातंकी अोसामा सहित दो अातंकियों को मार गिराया है. अोसामा के साथ मारे गए दूसरे अातंकी की पहचान निसार अहमद मीर को रुप में हुई है. अातंकियों के पास से जवानों ने एक एके-47, एक एके-56 अौर एके-47 के छह मैग्जीन बरामद किया है. सेना के जवानों और अातंकियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी रहने की खबर है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक सेना को सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैय्यबा के अातंकी पुलवामा इलाके में छिपे हुए हैं. अातंकियों की संख्या तीन है. इस सूचना पर सेना के जवानों ने देर रात ही अभियान शुरु कर दिया था. अहले सुबह अातंकियों से सेना के जवानों की मुठभेड़ हुई. जिसमें दो अातंकी मारा गया. एक अातंकी की तालाश की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो अातंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. बुघवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिला में सेना के जवानों की मुठभेड़ अातंकियों के साथ हुई थी. इस मुठभेड़ में वायुसेना के दो कमाडों भी शहीद हो गए थे.