क्या नयी पार्टी बनायेंगे मुलायम सिंह यादव ? आज प्रेस कांफ्रेंस में मिलेगा जवाब
मुलायम सिंह यादव आज बुलाये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस में नयी पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं ऐसी चर्चा विभिन्न मीडिया हाउसों में जोर शोर से चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ के लोहिया ट्रस्ट में बुलाई है और इसमें प्रदेश भर से मुलायम सिंह के समर्थक हिस्सा लेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया और राजनीतिक महकमे में उठ रहे कई सवालों के जवाब मिलने की संभावना है.
उठ रहे सवाल का कांफ्रेंस में मिलेगा जवाब ?
क्या मुलायम सिंह की अलग पार्टी बनेगी? कोई अलग मंच होगा? या कोई मोर्चा होगा? इन सभी सवालों का जवाब आज इसी प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम सिंह यादव देंगे. यह बात भी जोर शोर से उठ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नाराज लोगों को इस पार्टी में शामिल किया जाएगा.
क्या है मामला
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा लोहिया ट्रस्ट की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके समर्थकों ने हिस्सा नहीं लिया था. इस बैठक की अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, आजम खान, धर्मेंद्र यादव और बलराम यादव ने बहिष्कार किया था. जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई रामगोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह शिवपाल यादव को सचिव बना दिया था. बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए अखिलेश के करीबी चार सदस्यों को ट्रस्ट से बेदखल कर दिया था. नतेाजी द्वारा हटाए गए सदस्यों में राम गोविंद चौधरी, ऊषा वर्मा, अशोक शाक्य और अहमद हसन थे. ये सभी सदस्य अखिलेश यादव के करीबी हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने इन चार सदस्यों की जगह शिवपाल के चार करीबियों को सदस्य बनाया. इनमें दीपक मिश्रा,राम नरेश यादव,राम सेवक यादव और राजेश यादव सदस्य बनाये गए.
अखिलेश ने कहा था राजनीति की लाइन अलग
हाल ही में मुलायम सिंह को लेकर अखिलेश ने कहा था कि मुलायम उनके पिता हैं लेकिन रही बात राजनीति की तो फिलहाल दोनों की लाइन अलग है.