Post by relatedRelated post
सीएम ने धनबाद में नौ पॉलिटेक्निक का किया ऑनलाइन उद्घाटन
मुख्यमंत्री रघुवर दास आज धनबाद के सिंदरी में थे. उन्होंने सिंदरी में नौ पॉलिटेक्निक कॉलेजों और दो लैब का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया. उच्च, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने बीआईटी सिंदरी में यह कार्यक्रम आयोजित किया था.
किस चीज का हुआ उद्घाटन
– सीएम ने आईटी भवन में सीमेंस स्टर ऑफ एक्सीलेंस के लैब और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भवन के लैब 2 के उद्घाटन किया.
– राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दुमका, मधुपिर पॉलिटेक्निक, गढ़वा पॉलिटेक्निक, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिडेगा, राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ.
– पलामू के राजकीय इँजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास
– बीआईटी सिंदरी में तीन 300 वाले बेड के छात्रावास, एक 300 बेड के छात्रावास, तीन 300 बेड के महिला छात्रावास
– बीआईटी सिंदरी में गेस्ट हाउस, कम्युनिटि सेंटर और प्लेसमेंट सेंटर का भी शिलान्यास हुआ.
कार्यक्रम में यह थे मौजूद
शिक्षा मंत्री नीरा यादव, सांसद गिरिडीह रविंद्र पांडे, विधायक सिंदरी फूलचंद मंडल, विधायक टुंडी राजकिशोर महतो, विधायक बाघमारा ढुल्लू महतो, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.