Post by relatedRelated post
-
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
-
-
-
June 20, 2020
चीन के खिलाफ आम आदमी पार्टी के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा और विधानसभा सभा चुनाव एक साथ कराने की मांग का समर्थन किया है. नीतीश ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से हमारी पार्टी इसके फैसले के साथ है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि बिहार विधानसभा 2019 में होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को 5 साल सरकार चलाने देने की व्यवस्था होनी चाहिए. सोमवार को लोकसंवाद के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों चुनाव एक साथ होने चाहिए, इससे खर्च में कमी आयेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि स्थानीय पंचायती राज के चुनाव भी साथ में होने चाहिए.
कांग्रेस ने कहाः अभी कुछ भी कहना होगा जल्दबाजी
नीतीश कुमार चुनाव में होने वाले खर्च को बचाकर देश का भला करने के उद्देश्य से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की मांग का समर्थन किया है, लेकिन झारखंड में राजनीतिक पार्टियों ने अभी इसपर कुछ सोचा नहीं है. झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी प्रदेश संगठन में किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है. प्रदेश के सीनियर लीडर्स के बीच जबतक इसपर चर्चा होकर राय नहीं बनती कुछ भी कहना मुश्किल है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी कहा कि अभी इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगा. संगठन में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है.