Post by relatedRelated post
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पर्सनल कार गुरुवार दोपहर सचिवालय के पास से चोरी हो गयी. कार चोरी के संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है. मुख्यमंत्री की कार चोरी होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री की कार चोरी होने की घटना ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह है कि जब दिनदहाड़े सीएम की कार चोरी हो रही है तो फिर ऐसे में आम आदमी खुद को किस तरह महफूज महसूस कर सकता है. आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल के पास ब्लू कलर की वैगन-आर कार है. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने से पहले अरविंद केजरीवाल ज्यादातर इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे.
Share on:
WhatsApp