सीएम हाउस में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मिशन 2019 को लेकर रणनीति बनी. लोकसभा के सभी 14 सीटों और विधानसभा के 60 प्लस सीटों पर कैसे कब्जा जमाया जाये इसपर मंथन हुआ. मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य के 19675 बूथों पर फोकस करने का निर्देश दिया. बूथ समिति तैयार करने और जनता तक राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का निर्देश दिया. सीएम ने 2019 के चुनाव के लिए बूथ जीतो, चुनाव जीतो का नारा दिया है.
सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर 11 से 22 सितंबर तक राज्यभर में कार्यक्रम
सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर 11 से 22 सितंबर तक राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को दिया है. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि 11 से 22 सितंबर तक राज्यस्तरीय कार्यक्रम के अलावा राज्य के हर प्रखंड और जिला में कार्यक्रम होगा. इन कार्यक्रमों में एक-एक भाजपा कार्यकर्ता की भागीदारी होगी. 11 सितंबर को रांची से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 22 सितंबर को दुमका में समापन होगा.
15 को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगे अमित शाह, 19 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड दौरे को भी लेकर चर्चा हुई। अमित शाह 15, 16 और 17 सितंबर को रांची में रहेंगे. इस दौरान वे 19 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शाह राज्य के सांसदों, विधायकों, भाजपा के जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ प्रबुद्ध लोगों के साथ भी बैठक करेंगे.