पांडरपाला में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
धनबाद. भूली के पांडरपाला में गुरुवार को पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य आम लोगों और पुलिस के बीच दूरी खत्म करना था. मौके पर धनबाद सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी नवल शर्मा, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर शमीम अहमद, भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने थाना में एफआइआर या सनहा दर्ज करने पर पुलिस द्वारा रिसीविंग नहीं देने और पासपोर्ट वेरिफिकेशन थाने में ही कर देने का मुद्दा उठाया. सिटी एसपी ने कहा कि सभी थानेदारों को केस से संबंधित रिसीविंग मुहैया कराने और तय समय के अंदर पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा न होने पर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि 100 डायल पर भी लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. नागरिक सुविधा एप का भी मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके जरिये लोगों की शिकायत पर पुलिस फौरन एक्शन लेगी. उन्होंने लोगों से अपने घर और दुकानों में सीसीटीवी लगाने को कहा. ताकि कोई घटना घटने पर जांच में सहूलियत हो. कार्यक्रम का संचालन एजाज अहमद ने किया. पार्षद अशहरी खातून, पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन मास्टर, जहरुल खान, हाजी निसार अहमद आदि उपस्थित थे.
पुलिस ऊपर से सख्त, अंदर से नर्म होते हैं: डीएसपी
धनबाद डीएसपी नवल शर्मा ने कहा कि पुलिस का स्वभाव बाहर से सख्त और अंदर से नर्म होता है. पुलिस से डरें नहीं. उन्होंने भूली ओपी प्रभारी को शिकायतकर्ता को रिसीविंग देने का निर्देश दिया. बैंक मोड़ इंस्पैक्टर शमीम अहमद ने पुलिस के कार्य में सहयोग कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने की बात कही