Post by relatedRelated post
कंधे में लगी गोली, पीएमसीएच में इलाजरत
धनबाद: मामूली विवाद में भूली बस्ती के कुम्हार टोला में बुधवार की सुबह नीलेश राय नामक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी गयी. जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. गोली कंधे में लगी है. गोली मारने का आरोप पड़ोस के रिटायर्ड आर्मी जवान मनोज सिंह (55) पर लगा है. मनोज अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोज सिंह ने नीलेश राय पर पिस्टल से तीन गोलियां चलायी. नीलेश को एक गोली कंधे पर लगी है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा ने पीएमसीएच पंहुचकर भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार और घायल के परिजनों से मामले की जानकारी ली. निलेश रामगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा है और पूजा में अपने घर आया है. उसके पिता संतोष राय रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. पहले यह परिवार कतरास में रहता था. रिटायर्ड आर्मी जवान मनोज सिंह के घर बिजली का तार बांस के खंबे के सहारे आया है. सुबह में वह बांस गिर गया था. बांस गिरने से बिजली का तार भी नीचे गिर गया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और रिटायर्ड फौजी ने नीलेश को गोली मार दी.