कोलकाता. पार्टी विरोधी बयान व गितिविधियों के मद्देनजर माकपा राज्य कमेटी ने पार्टी के राज्यसभा के सांसद ऋतव्रत बंद्योपाध्याय को पार्टी से निकालने का फैसला किया है. बुधवार को माकपा राज्य कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया. इस बाबत राज्य कमेटी की ओर से माकपा केंद्रीय कमेटी को प्रस्ताव भेजा जायेगा. अक्तूबर में माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक प्रस्तावित है. उसमें अंतिम मुहर लगने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अगस्त में श्री बंद्योपाध्याय को राज्य कमेटी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था, हालांकि अभी तक केंद्रीय कमेटी ने इसकी मंजूरी नहीं दी है. उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए माकपा के केंद्रीय कमेटी के नेता व सांसद मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में एक कमीशन का गठन किया गया था, लेकिन दो दिन पहले श्री बंद्योपाध्याय ने एक निजी टेलीविजन को दिये गये साक्षात्कार में कमीशन व मोहम्मद सलीम सहित पार्टी पर कई आरोप लगाये थे तथा पार्टी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. श्री बंद्योपाध्याय के साक्षात्कार जारी होने के बाद से ही माकपा में खलबली मच गयी थी तथा श्री बद्योपाध्याय को पार्टी से निकाला जाना तय माना जा रहा था. बुधवार को माकपा राज्य कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में हुए राज्य कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति पार्टी से निकाले जाने का निर्णय किया गया है, हालांकि औपचारिक रूप से अभी इसकी घोषणा नहीं है. शीघ्र ही इसकी घोषणा किये जाने किये जाने की संभावना है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more