12वीं का छात्र था दीपक, बिशुनपुर की घटना
मां ने मोबाइल में हमेशा व्यस्त रहने की बजाय पढ़ने की सलाह दी तो यह बात टीनएजर बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना धनबाद थानांतर्गत बिशुनपुर का है. मृतक दीपक कुमार (17) सरस्वती विद्या मंदिर में 12 वीं का छात्र था. मंगलवार को उसका शव उसके कमरे में फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. दीपक के पिता सुबोध सिंह होम गार्ड हैं.
सोमवार की शाम को दीपक को मोबाइल से बात करते देख मां ने कहा था कि पढ़ने के समय कभी मोबाइल पर बात करते हो, कभी गेम खेलते हो. मोबाइल पर ही बातचीत करते रहोगे तो पढ़ोगे कब. इसके बाद दीपक अपने कमरे में जाकर अंदर से बंद हो गया. घरवालों ने झांक कर देखा तो वह पढ़ रहा था. रात 11 बजे मां ने खाना खाने के लिए दरवाजा खोलने को कहा तो दीपक ने नहीं खोला. झांक कर देखा तो लाइट जल रही थी और दीपक पढ़ रहा था. पिता ने बोला छोड़ दो गुस्से में है, पढ़ रहा है. सुबह पांच बजे मां व पिता ने दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. दरवाजा जोर-जोर से पीटने पर भी अंदर से कुछ नहीं कहा गया. लाइट बंद था इस कारण अंदर कुछ दिख नहीं रहा था.
पड़ोसी के छत से पता चला कि दीपक छत की कुंडी में गमछा से फांसी लगाकर झूल रहा है. घर में रोना-धोना मच गया. पुलिस व पार्षद को सूचना दी गयी. स्थानीय पार्षद अशोक पाल मौके पर पहुंचे. किवाड़ तोड़कर फंदे से दीपक का शव उतारा गया. घंटों बाद धनबाद थाना की पुलिस पहुंची. होमगार्ड जवान सुबोध के बयान पर धनबाद थाना में यूडी केस दर्ज किया गया. दीपक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. पिता ने कहा है कि सभी लोग रात को खा-पीकर सो गये. बेटा प्रतिदिन तीन बजे सुबह जगकर कमरे में पढ़ता था. कमरे में देखा तो लाइट बंद था. सुबह खिड़की से देखने पर पाया कि वह फंदे से झूल रहा है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more