13 साल की दुष्कर्म पीड़िता की मां की गुहार सुनने के लिए रविवार को भी हाईकोर्ट खुला. कोर्ट ने 24 हफ्ते की गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात कराने की इजाजत दे दी है. सोमवार को बच्ची का टेस्ट किया जायेगा और फिर मंगलवार को गर्भपात कराया जायेगा. सरकार पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च उठायेगी. वहीं जमशेदपुर के एसपी पीड़िता को रांची लाने का इंतजाम करेंगे और रिम्स के डॉक्टरों की टीम कॉटेज में रखकर पीड़िता का गर्भपात करेगी. गौरतलब है कि जमशेदपुर की एक 13 साल की बच्ची की मां ने हाईकोर्ट से अपनी अपनी बेटी के 24 हफ्ते की गर्भ को गिराने के लिए इजाजत मांगी थी. इस पर शुक्रवार को भी जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर उसकी जांच की.
कानून का हवाला देकर अस्पताल नहीं कर रहे थे गर्भपात
महिला की ओर से वकील रामसुभग सिंह ने कोर्ट में बच्ची का गर्भपात कराने की इजाजत देने की अपील की थी. गौरतलब है कि दुष्कर्म का आरोपी एग्रिको स्थित एक ट्रैवल एजेंसी में ड्राइवर है. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. याचिका में बताया गया है कि लड़की की मां और पिता जब काम पर चले जाते थे, तब 40 साल का पड़ोसी ट्रक ड्राइवर दुष्कर्म करता. वह दो बच्चों का बाप है. उसने कई बार बच्ची को अपनी हवश शिकार बनाया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने सिदगोड़ा थाना में 30 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई. प्रारंभिक स्तर पर पुलिस ने मेडिकल जांच कराई लेकिन तब गर्भ ठहरने की जानकारी नहीं मिली, बाद में पेट दर्द की शिकायत अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला की पीड़िता के पेट में 24 सप्ताह का गर्भ है. इसके बाद अस्पताल ने गर्भपात से इंकार कर दिया और कहा कि कोर्ट की अनुमति से ही गर्भपात कराया जा सकता है.
आपबीती
पीड़िता से जब इस मामले पर पूछा गया तब उसने रोते हुए कहा था कि मम्मी-पापा काम करने जाते हैं. चार महीने पहले उदय अंकल आए. उस समय मैं घर में अकेली थी. वे मेरे साथ गंदी हरकत करने लगे, जब मैंने विरोध किया तो बोले-जैसा कहता हूं, वैसा कर वरना तेरे पापा को मार दूंगा और तुझे भी जलाकर मार डालूंगा. बच्ची फिर कहती है कि उदय अंकल ने उसके साथ गंदा काम किया और फिर बोला कि किसी से कहा तो तेरे साथ जैसा किया है, वैसा ही बड़ी बहन के साथ करूंगा. इसके तीन दिन बाद वह फिर आया. पीड़िता ने बताया कि जब वो दर्द से रोती थी तो आरोपी मुंह में कपड़ा ठूंस देता था और फिर दुष्कर्म करता था.