Post by relatedRelated post
मसानजोड डेम का जल स्तर 391:50 हो गया हैं । पानी बढ़ने के कारण डैम का दो फ्लड गेट 9.58 मिनट पर खोल दिया गया है। कर्मचारी कमल घोष ने बताया कि शुक्रवार के रात 11 बजे एक फ्लड.गेट खोला गया था जिसे शनिवार के सुबह 9 बजे बंद कर दिया गया था पर लगातार बारिश से पानी बढ़ने के कारण एक घंटे के अंदर फिर दो गेट खोल दिया गया है। मसानजोड डेम का जल स्तर खतरे के निशान से छः फीट नीचे हैं । कर्मचारी कमल घोष ने बताया हैं कि मसानजोड का चेतावनी लेवल 398 हैं और हाई डेनजर लेवल 404 हैं । एक फ्लड गेट से 2514 क्यूसेक प्रति घंटा पानी डिस्चार्ज होता है।
Share on:
WhatsApp