ग्रमीण एसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों की पहल पर मामला सलटा
कतरास: मधुबन बस्ती में जुआ अड्डा पर छापेमारी करने गये खरखरी ओपी प्रभारी समेत पुलिस दल को शनिवार की रात आठ बजे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. डेढ़ घंटे तक लोगों ने ओपी प्रभारी प्रदीप सुधांशु के साथ गश्ती दल को घेर कर रखा. आक्रोशित लोगों व महिलाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया. थाना की बोलेरो वाहन के शीशे तोड़ दिये. उग्र लोगों ने ने हिरासत में लिये गये एक युवक को भी पुलिस से छुड़ा लिया. ग्रामीणों से घिरे पुलिस ने इसकी सूचना सीनियर अफसरों को दी तो ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, महुदा इंस्पेक्टर रवि संजय टोप्पो, बरोरा थानेदार गजेंद्र पांडेय, बाघमारा, सोनारडीह समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंची. लोगों की पत्थरबाजी में एक हवलदार को चोट भी लगी है. ग्रामीण पुलिस पर ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने व युवकों के साथ मारपीट का आरोप लगा रहे थे. हमले में रंजीत सिंह नामक हवलदार जख्मी हो गया है.
खरखरी ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने मधुबन बस्ती में शनिवार रात आठ बजे जुआअड्डा पर छापामारी की.
छापामारी में मधुबन थाना का गश्ती दल भी था. इससे वहां भगदड़ मच गयी. पुलिस ने खदेड़कर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. गांव में चारों ओर पुलिस टॉर्च की रोशनी से युवकों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान कई युवक पकड़ाये तो पुलिस ने पिटाई की. एक युवक को वाहन पर बैठाने लगी तो युवकों का दल पुलिस से भिड़ गया. गाली-गलौज व हाथापाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं भी जुट गयीं. पुलिस का आरोप है कि शराब के नशे में धुत युवकों ने हवलदार रंजीत सिंह को जख्मी कर दिया. मधुबन थाना के बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने पुलिस हिरासत में लिये गये युवक को छुड़ा लिया.