Post by relatedRelated post
मदरसा शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों को पत्र जारी कर स्वतंत्रता दिवस हर्षाेउल्लास से मनाने के निर्देश दिए हैं. पत्र में कहा गया है कि 15 अगस्त को मदरसों में तिरंगा फहराया जाए, राष्ट्रगान भी गाया जाए.
सुबह 8 बजे झंडा रोहण और राष्ट्रगान का समय
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से यह पत्र 3 जुलाई को ही जारी किया गया और सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजा गया है. 15 अगस्त को सुबह 8 बजे झंडा रोहण और राष्ट्रगान का समय रखा गया है और इसके बाद 8.10 पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के निर्देश दिये गये हैं.
छात्रों को समझाया जाय स्वतंत्रता दिवस का महत्व
इस दौरान मदरसों के छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाने और अमर शहीदों के विषय में जानकारी देने की भी बात कही गयी है. पत्र में सभी मदरसा संचालकों को कार्यक्रम के वीडियो और फोटोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसकी वजह यह बताई गई है कि इस कार्यक्रम के फोटोग्राफ और वीडियो से आने वाले समय में भी ऐसे ही कार्यक्रम कराए जा सकेंगे.