Post by relatedRelated post
कोलकाता. बीएसएफ की नौवीं बटालियन की टुकड़ी ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 43 विदेशी पक्षी बरामद किया. घटना नदिया जिला के हांसखाली थानांतर्गत रामनगर सीमा चौकी इलाके की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की नौवीं बटालियन की टुकड़ी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित रामनगर गांव के पास एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान कंधे पर थैला लिए दो संदिग्ध लोग बांग्लादेश से भारत की आेर आते दिखायी दिये. बीएसएफ टुकड़ी को सामने देख दोनों व्यक्ति थैला फेंक कर फरार हो गये. उन बैगों से 43 रंगबिरंगे आकर्षक विदेशी पक्षी बरामद हुए. यह पक्षी बांग्लादेश से भारत लाये जा रहे थे. इन पक्षियों की पहचान अस्ट्रेलियाई टोक्यूइज पाराकिट के रुप में हुई है. प्रत्येक पक्षी की बाजार में कीमत 34 हजार रुपये है. जब्त पक्षियों की कुल कीमत 1462000 रुपये है. बीएसएफ ने बरामद पक्षियों को अलीपुर चिड़ियाघर के हवाले कर दिया है.