एकता की फिरकी में उलझा पाकिस्तान, भारत 95 रन से जीता बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट के फिरकी के जादू से भारत ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के राउंड रोबिन मैच में आज यहां पाकिस्तान को कम स्कोर वाले मैच में 95 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई. भारत के मात्र 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एकता :18 रन पर पांच विकेट: की बलखाती गेंदों के सामने 48 .1 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मानसी जोशी ने दो जबकि झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और दिप्ति शर्मा ने भी एक-एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान सना मीर ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान :23: ही दोहरे अंक में पहुंच पाई. इससे पहले भारतीय टीम नासरा संधू :26 रन पर चार विकेट: और सादिया यूसुफ :30 रन पर दो विकेट: की घातक स्पिन के सामने नौ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज डायना बेग ने भी 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली जबकि दिप्ति शर्मा ने 28 रन बनाए। सुषमा वर्मा :33: और झूलन गोस्वामी :14: ने सातवें विकेट के लिए 34 रन जोडकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.भारत तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक के साथ अंक तालिका में सबसे उपर है जबकि पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरआत बेहद खराब रही और उसने आठवें ओवर में 14 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए.बायें हाथ की स्पिनर एकता ने दूसरे ओवर में अपनी चौथी ही गेंद पर आयशा जफर :01: को पगबाधा किया। नाहिदा हालांकि झूलन के अगले ओवर में भाग्यशाली रही जब दिप्ति शर्मा ने गली में उनका मुश्किल कैच टपका दिया.
महिला दोजावेरिया खान :04: ने झूलन पर पारी का पहला चौका जडा लेकिन एक गेंद बाद पगबाधा हो गई। उन्होंने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही करार दिया.एकता ने इसके बाद लगातार ओवरों में सिदरा नवाज :00: और इराम जावेद :00: को पगबाधा करके पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोडी.दिप्ति ने नैन अबीदी :05: को बोल्ड करके पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया जबकि मानसी ने असमाविया इकबाल को विकेटकीपर सुषमा के हाथों कैच कराके टीम का स्कोर छह विकेट पर 26 रन किया.नाहिदा और कप्तान सना ने आठ ओवर से अधिक तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। नाहिदा इसके बाद हरमनप्रीत की गेंद को सुषमा के हाथों में खेल गई। उन्होंने 62 गेंद में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए.सना ने एकता पर चौके के साथ 27वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए लेकिन बायें हाथ की इस स्पिनर ने अगले ओवर में नासरा :01: और डायना :00: को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.सना और सादिया :नाबाद 03: ने नौ ओवर से अधिक समय तक पाकिस्तान की हार को टाला लेकिन मानसी ने विरोधी कप्तान को बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी.इससे पहले भारत की कप्तान मिताली राज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान की अनुशासित गेंदबाजी के सामने टीम की शरआत अच्छी नहीं रही। डायना ने बेहतरीन फार्म में चल रही स्मृति मंधाना :02: को पारी के चौथे ओवर में पगबाधा करके अपने तीसरे मैच में पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया.