टीम इंडिया ने तीसरे एक दिवसीय मैच में मैन हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बेजोड़ पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. हार्दिक पंड्या ने मैच में 72 बॉल में 78 रनों की पारी खेली. इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने वॉर्नर का अहम विकेट भी लिया. इसके अलावा रोहित शर्मा इंदौर में पूरे रंग में दिखे. उन्होंने 62 बॉल में 71 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 76 बॉल में 70 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 2 और नाथन कूल्टर ने 1 विकेट लिया. इसके साथ ही भारत की टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन हो गई.
आस्ट्रेलिया ने दिया था 293 रनों का लक्ष्य
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए एरोन फिंच ने 124 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 रनों की पारियां खेलीं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की.फिंच ने अपनी शतकीय पारी में 125 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा पांच छक्के जड़े. स्मिथ ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली.
स्टीव स्मिथ ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता, लेकिन मैच हारे
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता. वॉर्नर और फिंच ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद वॉर्नर लय में नजर आने लगे. वॉर्नर 44 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाने के बाद हार्दिक की ऑफ कटर पर बोल्ड हुए. उन्होंने फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. इसके बाद फिंच ने मोर्चा संभाला और युजवेंद्र चहल की गेंद पर चौका लगाते हुए फिफ्टी पूरी की.
एरोन फिंच ने खेली जोरदार शतकीय पारी
पिंडली की चोट से उबरकर वापसी करते हुए एरोन फिंच (124) ने जोरदार शतकीय पारी खेली. फिंच ने कुलदीप की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. यह उनका आठवां वनडे शतक है. उन्होंने इसके लिए 110 गेंदों का सामना किया..फिंच 124 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव के शिकार बने. उन्होंने 125 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और 5 छक्के लगाए और डीप मिडविकेट पर जाधव को कैच दे बैठे. उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़े. अब उम्मीदें स्मिथ पर टिक गई थी, लेकिन वे 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 63 रन बनाने के बाद कुलदीप की गेंद पर लांगऑफ पर बुमराह को कैच थमा बैठे. इसके तुरंत बाद चहल ने मैक्सवेल को विकेटकीपर धोनी से स्टंप करवाया.
इसके बाद बुमराह ने दो झटके दिए. उन्होंने ट्रेविस हेड (4) को बोल्ड किया। इसके बाद उनकी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब (3) का मनीष पांडे ने अविश्वसनीय कैच लपका..भारत ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए, हिल्टन कार्टराइट की जगह एरोन फिंच तथा मैथ्यू वेड की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया,