रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंद दिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे में सात विकेट से मात देकर 4-1 से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ न सिर्फ टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गयी है, बल्कि उसने नागपुर के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगायी है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में 2009, 2013 और 2017 में खेले गए तीनों वनडे मैचों में हराया है.
243 रनों का था टारगेट
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 243 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में टीम इंडिया ने 42.5 ओवर में ही टारगेट का पीछा करते हुए सात विकेट से आस्ट्रेलिया को चित कर दिया. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने अपने करियर का 14वां शतक लगाया है. उन्होंने 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद ने 50 ओवर में 242 रन ही बना पायी. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 243 रनों का टारगेट रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने भी 42 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन किया है. अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर तीन विकेट लिए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट तो वहीं हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने एक-एक विकेट झटके हैं.