चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, 75 लाख रुपये है कीमत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से लगभग 75 लाख रुपये के पांच किलोग्राम चरस बरामद हुए है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम उमेश सहनी है और उसके पास से पांच सौ रूपये के नेपाली करेंसी भी मिले हैं.
एसएसबी को मिली थी गुप्त सूचना
एसएसबी की 47वीं बटालियन के कमांडेंट सोनम छेरिंग ने बताया कि रविवार की शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. उसी आधार पर एसएसबी की एक टीम ने रक्सौल के कोरिहार चौक स्थित सोना टाकीज के पास से गुजर रहे रिक्शा सवार एक व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दो थैलों में रखे चरस के दस पैकेट मिले. उन्होंने बताया कि जब्त चरस के प्रत्येक पैकेट का वजन आधा किलोग्राम है.
रक्सौल से रामगढ़वा पहुंचाना था चरस
एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख पांच हजार तीन सौ रुपये बतायी गयी है. छेरिंग ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली निवासी उमेश ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि यह चरस उसे एक व्यक्ति ने रक्सौल में दिया था. जिसे उसे रामगढ़वा में एक अन्य व्यक्ति के हवाले करना था. उन्होंने बताया कि जब्त चरस एवं गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए सोमवार को रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया गया.