भारत आ रहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें, मैच के कार्यक्रम घोषित
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ और अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखलाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. गुवाहाटी और तिरूवनन्तपुरम को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी सौंपी गयी है.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच
1. चेन्नई- 17 सितंबर
2. कोलकाता- 21 सितंबर
3. इंदौर – 24 सितंबर
4. बेंगलुरू- 28 सितंबर
5. नागपुर – 01 अक्तूबर
बोर्ड अध्यक्ष एकादश आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच 12 सितंबर को चेन्नई में खेलेगा.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैच
1. रांची – 07 अक्तूबर)
2. गुवाहाटी – दस अक्तूबर
3. हैदराबाद -13 अक्तूबर
बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों का कार्यक्रम भी घोषित किया. मुंबई में पहला वनडे 22 अक्तूबर को खेला जाएगा जबकि पुणे 25 अक्तूबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा. तीसरा वनडे 29 अक्तूबर को खेला जाएगा जिसकी मेजबानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ करेगा. इसके मैच स्थल की अभी घोषणा नहीं की गयी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नयी दिल्ली (एक नवंबर), राजकोट (चार नवंबर) और तिरूवनन्तपुरम (सात नवंबर) को खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्यक्रम
1. 17 अक्तूबर : पहला अभ्यास मैच, सीसीआई मुंबई
2. 19 अक्तूबर : दूसरा अभ्यास मैच, सीसीआई मुंबई
3. 22 अक्तूबर : पहला वनडे मुंबई
4. 25 अक्तूबर : दूसरा वनडे
5. पुणे 29 अक्तूबर : तीसरा वनडे (यूपीसीए को मेजबानी)
6. एक नवंबर : पहला टी20, नयी दिल्ली
7. चार नवंबर : दूसरा टी20, राजकोट
8. सात नवंबर : तीसरा टी20 तिरूवनन्तपुरम