कई मुद्दों को लेकर भाजपा की सरकार केंद्र और राज्यों में विपक्ष के निशाने पर है. इसके बावजूद भाजपा के नेता अपने विवादित बयानों से भाजपा की मुश्किल और बढ़ा रहे हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़ का है. यहां भाजपा के एक सांसद ने 77 साल की उम्र में विवादास्पद ही नहीं बल्कि घटिया बयान दिया है. लड़कियों को अपमानित करने वाले इस बयान के कारण सांसद का खूब विरोध हो रहा है. दरअसल कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद बंशीलाल महतो ने अपने भाषण के दौरान छत्तीसगढ़ की लड़कियों के लिए टनाटन शब्द का प्रयोग कर दिया.
बेहद खराब उदाहरण पेश करने के लिए किया टनाटन शब्द का प्रयोग
भाजपा सांसद ने लड़कियों के लिए टनाटन शब्द का उपयोग बेहद खराब उदाहरण पेश करने के लिए दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये सांसद ने कहा कि अब बालाओं को मुंबई से बुलाने की जरूरत नहीं है. कोरबा और छत्तीसगढ़ की लड़कियां भी टनाटन हो गई हैं. हालांकि सांसद ने कहा कि ऐसा मंत्री भैयालाल राजवाड़े बताते हैं. सांसद महतो के इस विवादित बोल का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.
कांग्रेस ने शुरू किया विरोध
भाजपा सांसद के इस विवादास्पद बयान से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि ऐसी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. एक सांसद द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश की महिलाओं को अपमानित किया गया हैं.