धनबाद: झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि केंद्र व राज्य की भाजपा नीत सरकार सिर्फ आश्वासन व घोषणाओं की सरकार है. विकास का काम कागजी है. महंगाई व भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं. विकास योजनाओं में लूट-खसोट है. पीएम व सीएम अपनी मार्केटिंग करने में लगे हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में जनता इसका जबाव देगी. वह बुधवार को धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़े
आलमगीर ने कहा कि भाजपा महंगाई कम करने, काला धन वापस लाकर लोगों के बैंक खाते में 15 लाख देने, खाद्य व पेट्रोलियम की दर में कमी करने के वादे के साथ सत्ता में आयी. लेकिन आज स्थिति यह है कि महंगाई आसमान छू रही है. केंद्र व राज्य में हर स्तर पर भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर जापान गये हैं. जापान से उद्यमियों को निवेश के लिए झारखंड बुलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पूर्व में भी दो बार विदेश जा चुके हैं. उद्यमियों के आमंत्रण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी में बहाया जा रहा है. मोमेंटम झारखंड में 29 करोड़ रुपये पानी में बहाया गया.
आजादी के बाद विकास कांग्रेस की देन
कांग्रेस नेता ने कहा कि लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. गांवों में योजनाओं का क्या हुआ. एक प्रतिशत भी योजना पर काम नहीं हुआ. कागज में ही योजना रह गयी. भाजपा के लोगों को कांग्रेस शासन की आलोचना करने का अधिकार नहीं है. आजादी के बाद देश में विकास हुआ तो वह कांग्रेस की देन है. गांवों तक रेल लाइन, लोगों के हाथ में मोबाइल, संचार क्रांति किसकी देन है? आधार कार्ड, जीएसटी किसकी देन है? राजीव गांधी ने संचार क्रांति भारत में लायी. भाजपा वालों ने डीसी रेल लाइन बंद कर कई जोड़ी ट्रेनें छीन ली. सरकार की कंपनियों को बंद कर निजी कंपनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित साह के बेटे की कंपनी वर्ष 2013 में 50 लाख से शुरू हुई जो वर्ष 2016 में 80 करोड़ की हो गयी. इसकी जांच होनी चाहिए. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, शमशेर आलम, सुल्तान अहमद, जिप सदस्य दुर्गा दास, बैभव सिन्हा, मनोज सिंह, अभिजीत राज, मुख्तार खान समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.