भले ही लालू की रैली का नाम भाजपा भगाओ, देश बचाओ रहा हो. लेकिन, लालू की इस रैली में बीजेपी से ज्यादा नीतीश कुमार ही उनके निशाने पर रहे. अपने आधे घंटों के संबोधन में वो बीजेपी के बारे बोलना भूल ही गए. सिर्फ नीतीश को ही कोसते रहे. लालू के भाषण से पहले ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, गुलाम नवी आजाद, शरद यादव, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव और तमाम नेताओं ने भले ही अपने भाषण में पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी को निशाने पर लिया. लेकिन, लालू ने सारी भड़ास नीतीश पर ही निकाली.
यह भी पढ़ेंः ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में तेजस्वी ने कहा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू
लालू यादव ने अपने भाषण में क्या कहा
– बिहार में बाढ़ की चिंता मुझे है. और मुझे पता है कि यह बाढ़ आयी नहीं बल्कि लायी गयी है. ताकि, बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के बहाने मोटी राशि गटका जा सके.
– हमने गठबंधन अपना मन कचोट कर किया था. ताकि फांसीवाद और सांप्रदायिक ताकतों को रोका जा सके.
– नीतीश को मैं जानता हूं. उसे मैंने तैयार किया है. वो एनडीए के साथ कितना भी रहे. लेकिन वो है हमारा प्रोडक्ट.
– नीतीश को तो कोई जानता भी नहीं था. शरद यादव जी ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनवाया.
यह भी पढ़ेंः लालू की रैली में फायरिंग, राजद कार्यकर्ता गिरफ्तार
– वो तो इंजीनियरिंग का स्टूडेंट्स था. पड़ा रहता था एक कमरे के कोने में. हमेन इमरजेंसी के वक्त जेल की हवा तक खायी. उस समय कोई उसे पहचानता भी नहीं था.
– तेजस्वी से जलते थे नीतीश. जब तेजस्वी काम करने लगा तो नीतीश डरने लगे. अगर तेजस्वी नहीं होता तो कई विकास के काम बिहार में रुक जाते.
– सृजन घोटाले की सीबीआई जांच किसी सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट जज की निगरानी में हो.
– नीतीश जब बीमार पड़े तो समझो खतरनाक काम में लगा है. इस बार भी बीमार पड़ा, बोला बहुत फीवर है. हम समझ गए दूरी बना रहा है.
– हम रांची में थे सीबीआई कोर्ट में. हमें राबड़ी जी ने फोन किया कहा कि सीबीआई के 41 अधिकारी आए हैं छापेमारी कर रहे हैं.
– नीतीश कुमार उससे पहले चला गया राजगीर. बिना राज्य सरकार की इजाजात के सीबीआई नहीं आ सकती.
लोकतंत्र का मजाक बनाः शरद
शरद यादव भी मंच से खूब गरजे कहा
– लोकतंत्र जुमलों से नहीं, सच्ची बोली से चलता है.
– भले ही बिहार में महागठबंधन टूटा हो लेकिन अब देश में महागठबंधन बनेगा.
– शरद ने कहा कि आज देश की हालत बहुत खराब है, इसे बदलना है
– मुझे कुर्सी का कोई लालच नहीं है. मैंने लोगों को मुख्यमंत्री, सांसद, नेता बनाया लेकिन कभी खुद कुर्सी पर बैठा
यह भी पढ़ेंः ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में तेजस्वी ने कहा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू
तेजप्रताप के विवादित बोल
तेजप्रताप ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को निशाने पर लिया. कुछ विवादित बोल भी बोले
कहा- क्या मोहन भागवत को हाफ पैंट पहनने में शर्म नहीं आती. वो बूढ़े हो गए हैं फिर भी. क्योंकि उनका दिमाग ही हाफ है.
– आरएसएस के लोग देश भर में दंगा कराते हैं. बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे. अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसे मिट्टी में मिला देंगे.
– बीजेपी के खिलाफ आज से जंग की शुरुआत हो रही है. मेरा भाई तेजस्वी अर्जुन है और मैं कृष्ण.
यह भी पढ़ेंः जदयू ने शरद यादव को दी चेतावनी, कहाः राजद की रैली में न लें भाग
अब नीतीश अच्छे चाचा नहीं रहेः तेजस्वी
गांधी मैदान में ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में रविवार को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
कहा- नीतीश हमारे चाचा थे और रहेंगे लेकिन वे अच्छे ‘चाचा’ नहीं हैं.
– नीतीश का जनता दल (युनाइटेड) नकली है असली जद (यू) शरद चाचा का है.
– नीतीश जी हमारा साथ छोड़कर भले ही चले गए, लेकिन महागठबंधन टूटा नहीं है.
– हमारे चाचा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू.
– अब नीतीश चाचा ‘हे राम’ की जगह ‘जयश्रीराम’ कहने लगे हैं.
– मोदी के लिए अब ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ का नारा नहीं लगता है बल्कि ‘बड़-बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी’ का नारा लगता है.