Post by relatedRelated post
छत्तीसगढ़ के राजपुर में भाजपा नेता हरीश वर्मा के गोशाला में भूख से तड़प-तड़प कर 200 गायों की मौत हो गयी. हरीश वर्मा ने अपनी सफाई में कहा है कि गोशाला में करीब 650 गायें थी, जबकि वहां सिर्फ 220 गायें ही रह सकती है. इस बारे में उन्होंने कई बार राज्य सरकार को भी बताया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. हालांकी वर्मा ने गायों की मौत भूख होने की बात मानने से इनकार किया है, उन्होंने कहा है कि दो दिन पहले दीवार गिर गयी थी इसी के कारण गायों की मौत हुई है, वहीं डॉक्टरों ने गायों की मौत भूख और दवाईयों की कमी से होने की पुष्टि की है.
Share on:
WhatsApp