Post by relatedRelated post
झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी आज सुबह ट्रेन से साहेबगंज पहूँचे. मरांडी जी गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड मे किसी कार्यक्रम मे भाग लेने पहुंचे है.
सरकार हमेंशा लोगों की आवाज़ दबाने की कोशिश करती है: बाबूलाल मरांडी
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपने 1000 दिन पूरे होने की जश्न मे डूबी है. भाजपा को विकास की चिंता नहीं है बल्कि ये तो सिर्फ जनता को बरगलाने की काम कर रही है. नवजवान परेशान है, छात्र परेशान है. सरकाक के खिलाफ आवाज़ उठाने पर लोगों को लाठी डंडा से पीटा जाता है. सरकार हमेंशा लोगों की आवाज़ दबाने की कोशिश करती है.
बेईमान पार्टी का हिस्सा में कभी नहीं बनूंगा: मरांडी
भाजपा बेईमानों की पार्टी है, उसने मेरे छः विधायकों को बेईमानी से अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है. ऐसी बेईमान पार्टी का हिस्सा में कभी नहीं बनूंगा. महागठबंधन के विषय पर चर्चा करते हुए बाबू लाल कहा कि पिछले चुनाव में jvm कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी जिससे फायदा भी हुआ था और 25 सीट मिली थी. इस प्रेस वार्ता मे जिला अध्यक्ष राज़कुमार यादव कुंदन शाह समेत कई कार्यकता मौजूद रहे.