क्या है पूरे दिन का प्लान
अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. प्रवास के दौरान अमित शाह भाजपा की प्रदेश इकाई को संगठनात्मक दृष्टि से सुदृढ़ करने के लिए संगठनात्मक बैठक करेंगे. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से चर्चा और संवाद करेंगे. शाह समाज के प्रबुद्ध लोग, व्यवसायी समूह और पत्रकारों से संवाद करेंगे.
अमित शाह के दौरे का मुख्य उद्देश्य
अमित शाह के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यह है कि कैसे, संगठन और पार्टी के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों की लोक कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के प्रति समाज के गरीब तबके के लोगों के बीच जागरूकता फैले और उन्हें कैसे इसका लाभ मिले. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता जेबी तुबिद और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे.
रिम्स ऑडिटोरियम, हरमू मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे शाह
आज अमित शाह बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान, मेडिकल कैंप और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा. वे रिम्स ऑडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वाड्मयका लोकार्पण करेंगे और प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम शाम 4 से 5.30 तक होगा. दौरे के दूसरे दिन 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे हरमू मैदान में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया है. अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.
उलिहातू में शहीद बिरसा मुंडा के परिजनों से करेंगे मुलाकात
17 सितंबर को अमित शाह खूंटी के उलिहातु स्थित शहीद बिरसा मुंडा के समाधी स्थल पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे बिरसा मुंडा के वंशजों से भेंट करेंगे शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारंभ करेंगे. रांची प्रवास के दौरान वे चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे, और 17 सितंबर को शाम में सेवा विमान से दिल्ली लौट जायेंगे. तीन दिनों के प्रवास के दौरान वे हरमू स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में निवास करेंगे.