विधायक अंसारी को वोट नहीं देने से पछता रहे हैं
कांग्रेस में शामिल लोगों ने कहा कि चुनाव में विधायक को उन लोगों ने वोट नहीं दिया था. इस बात का उन्हें बहुत पछतावा है. आज हम सब अपनी इच्छा से विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. विधायक का क्रियाकलाप और उनका गरीबों की तरफ झुकाव पूरे जामताड़ा में चर्चित है. यही कारण है कि हम लोग भी इनका साथ देने आ गए हैं.
सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई
विधायक इरफान अंसारी ने सबसे पहले सभी लोगों को कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आपलोगों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. आप सभी घटवार समाज को कांग्रेस पार्टी उचित सम्मान दिलाएगी. भाजपा वाले को सिर्फ चुनाव के समय आप सब याद आते हैं.
भाजपा की वजह से पूरे देश की स्थिति भयावाह बन चुकी है
डॉ अंसारी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज भाजपा की वजह से पूरे देश की स्थिति भयावाह बन चुकी है. लोग दहशत में हैं. मोदी जी का 3 साल देश को विनाश की ओर ले गया है. राज्य में हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास 1000 दिन पूरे होने की झूठी उपलब्धि गिना रहे हैं. जबकि सच तो यह है कि उन्होंने 1000 दिन तक झारखंड की जनता को मूर्ख बनाकर शासन किया. अपने मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने का जश्न मना रहे हैं. रघुवर सरकार सिर्फ बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाकर गरीब जनता का पैसा बहा रही है. भूमि अधिग्रहण बिल लेकर फिर से मूलवासी एवं आदिवासियों का जमीन छीनना चाहती है. जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना ही इसे झारखंड में लागू होने देंगे. यह सरकार स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर आप सभी लोगों का जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देने की फिराक में है.