धनबाद के अफसरों के खिलाफ करे आंदोलन
धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि 370 सांसद जीता कर भेजिये. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटवा देंगे. भाजपा जो कहती है वह करती है. मोदी सरकार सपने नहीं दिखा रही, बल्कि सपनों को हकीकत में बदल रही है. ये बातें सांसद पीएन सिंह ने कही. उन्होंने शनिवार को बबलू धर्मशाला हीरापुर में भाजपा धनबाद विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह तथा संचालन महामंत्री संजय झा ने किया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता यह रोना रोने की आदत छोड़ें कि फलां अधिकारी नहीं सुनते. स्वयं में नेतृत्व क्षमता विकसित करेंगे तो सांसद, मंत्री, विधायक के मुंह ताकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विभाग या जिला के मुख्य अधिकारी के खिलाफ आंदोलन करें. छोटे अधिकारी या कर्मी खुद-ब-खुद ठीक हो जायेंगे. उन्होंने खुद भी यही किया है. हमेशा मुखिया के खिलाफ ही मोरचा खोलते हैं.
पार्टी की नीति समझें कार्यकर्ता : राज
उद्घाटन सत्र में विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी की नीति को समझें व जनता तक पहुंचायें. वाजपेयी एवं मोदी सरकार पर कभी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. उद्घाटन सत्र में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, भाजपा की प्रदेश मंत्री प्रो सरिता श्रीवास्तव, अजय त्रिवेदी, धरनीधर मंडल, संजीव अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, राम प्रसाद महतो, नितिन भट्ट,मौजूद थे.