ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद के सभी रुपों की कडी निंदा की और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में व्यापक सुधार करने का आह्वान किया ताकि भारत और इस निकाय के उसके साथी पांच देश विश्व निकाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. ब्रिक्स देश ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से इतर कल मुलाकात की. विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र में व्यापक सुधारों की जररत पर जोर दिया. ब्रिक्स राष्ट्रों से सुरक्षा परिषद के दो स्थायी सदस्य रुस और चीन ने अपने बयान में अंतरराष्ट्रीय मामलों में ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका की महत्ता को दोहराया और विश्व निकाय में बडी भूमिका निभाने की उनकी आकांक्षाओं का समर्थन किया. चीन में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के कुछ सप्ताह बाद यह बैठक हो रही है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान इन देशों ने आतंकवाद के खिलाफ कडा कदम उठाया और यहां तक कि क्षेत्र में हिंसा के लिए लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों का नाम भी लिया था। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शामिल हुई. संयुक्त बयान के एक बयान के अनुसार, मंत्रियों ने आतंकवाद के सभी रुपों की कडी निंदा की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के तहत ठोस अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर आतंकवाद के खिलाफ पुख्ता प्रयास करने की जररत पर बल दिया और आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी लडाई की आवश्यकता को सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। नेताओं ने दुनिया भर के कई क्षेत्रों में जारी संघर्षों और स्थितियों पर चिंता जताई जिससे स्थिरता और सुरक्षा में कमी आई और आतंकवादी गतिविधियों के लिए उर्वर जमीन उपलब्ध कराई तथा जो विस्थापन का कारण बनीं. बयान के अनुसार, नेताओं ने इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष और यमन, सीरिया, अफगानिस्तान, अफ्रीका तथा कोरियाई प्रायद्वीप में संघर्षों और स्थितियों का राजनीतिक और कूटनीतिक समाधानों का समर्थन किया. अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका में होगा
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more