Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
गोमिया थाना अंतर्गत साड़म तिवारी टोला में रहने वाली गजनी तिवारी नाम की महिला को पुलिस ने सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके साथ बंगाल की एक लड़की और दो लड़के को भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
टीम गठन कर की गई छापेमारी
घटना के बारे में बता दें कि गजनी तिवारी को लेकर पुलिस को जानकारी मिली थी वह सेक्स रैकेट चलाने का काम कर रही है. इसी आधार पर रात के 11 बजे बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन,एएसपी सुभाष चंद्र के साथ महिला थाना प्रभारी व गोमिया थाना प्रभारी ने छापेमारी कर चारों के गिरफ्तार किया.
काफी दिनों से चल रहा था रैकेट
बता दें कि गजनी तिवारी द्वारा सेक्स रैकेट चलाने का काम काफी दिनों से किया जा रहा था. जिसको पुलिस ने गंभीरता से लिया और छापेमारी की. छापेमारी में इस सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. हांलाकि पुलिस उनके साथ जुड़े लिंक का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है.