झारखंड सरकार मोमेंटम झारखंड के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी में जुट गयी है. मोमेंटम झारखंड के दौरान हुए एमओयू को धरातल पर उतारने में जुटी सरकार एक बार फिर देश-विदेश के बड़े निवेशकों का झारखंड में जुटाने की तैयारी में है. सरकार नवंबर के अंतिम सप्ताह में औधोगिक निवेश करने वाली है. सरकार एक साथ 100 कंपनियों की आधारशिला रखेगी. कंपनियों को जमीन आवंटित करने की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. उद्योग विभाग को आद्योगिक इकाइयों की मदद के लिए कई दिशा-निर्देश भी दे दिये गये है.
बोकारो में वृहत कार्यक्रम की हो रही है तैयारी
नवंबर के अंतिम सप्ताह में राज्य की ओद्योगिक नगरी बोकारो में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पार्ट थ्री की आधारशिला रखी जायेगी. इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा, कौशल विकास, आईटी, मैन्यूफैक्चरिंग, आधारभूत संरचना से संबंधित औद्योगिक इकाईयों का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए लिए जमीन तलाशने का काम शुरू हो गया है.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पार्ट थ्री करने की घोषणा
पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पार्ट थ्री करने की घोषणा की गयी. सरकार ने राज्य स्थापना दिवस यानि 15 नवंबर के तत्काल बाद शिलान्यास कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. चेक गणराज्य और जापान के पांच दिवसीय दौरे के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से संबंधित निर्देश दिया है. इस समारोह में मुख्यमंत्री के जापान और चेक गणराज्य के दौरे की उपलब्धियों को भी समाहित किया जायेगा. दोनों देशों की दर्जन भर कंपनियों ने झारखंड निवेश करने का फैसला लिया है.
मेंटम झारखंड में 210 कंपनियों
राज्य सरकार ने फरवरी में हुए मोमेंटम झारखंड में 210 कंपनियों के साथ करीब तीन लाख करोड़ का एमओयू किया था. कुल दो चरणों में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 18 मई को रांची के खेलगांव में आयोजित हुआ था, जिसमें 21 कंपनियों के 700 करोड के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गयी थी. दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 19 अगस्त को जमशेदपुर में आयोजित की गयी थी. जिसमें 70 कंपनियों की आधारशिला रखी गयी थी. जिसमें कुल 2100 करोड के निवेश का प्रस्ताव था.