बोकारो. नावाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के असनाटांड़ में मुकेश रविदास ने लोहे के तवा से हमला कर अपने पिता सुरेंद्र रविदास की हत्या कर दी. मां के दोनों हाथ तोड़ दिये. घटना रविवार की रात करीब डेढ़ बजे की है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि मुकेश रविदास अक्सर रात में शराब पीने के बाद जुआ खेलने जाता था. एक-दो दिनों में लगभग चार हजार रुपये जुआ में हार चुका था. रविवार की रात भी जुआ में वह पैसा हार गया तो लगभग 1.30 बजे रात घर लौटा. मां से 10 हजार रुपये की मांग की. उसने शराब भी पी रखी थी. मां ने बाद में उसका गुस्सा देख कर अपने पास रखे पांच सौ रुपये दे दिये. मुकेश ने नोट फाड़ कर फेंक दिया और अधिक पैसे के लिए झगड़ा करने लगा. इसी बीच पास में रखे लोहे का तवा उठा कर हमला कर दिया. सुरेंद्र रविदास जाग गये और मुकेश को रोका तो उसने पिता के सिर पर तवा से हमला कर किया. इससे वह वहीं गिर गये. हल्ला सुनकर आसपास के लोग जाग गये. गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र रविदास को अस्पताल ले जाना चाहा, इसी बीच उनकी मौत हो गयी. मुकेश को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा. सुबह पुलिस के पहुंचने के बाद उसे सौंप दिया गया. मुकेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. इसकी शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई है, लेकिन इसके शराबी व जुआ के कारण पत्नी मायके में ही रहती है. सुबह में पेंक-नारायणपुर थाना के सअनि कुमुद कुमार, नागरायण राम, निर्मल कुमार, उमेश कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोकारो भेज दिया. आरोपी पुत्र मुकेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि एक माह पूर्व पिता, मोती रविदास, चचेरे भाई संजय रविदास, रोहित रविदास व कुलेश्वर रविदास ने पेड़ में बांध कर उसे बिना कारण मारा था. वह इसका बदला लेने की फिराक में था. पिता की हत्या करने का दुख या अफसोस नहीं है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more