Post by relatedRelated post
बोकारो के प्रशिद्ध चिकित्सक डॉ केके दास के ठिकानों पर अायकर विभाग ने छापामारी की है. बोकारो के को-अॉपरेटिव कॉलोनी स्थित अावास अौर क्लीनिक में छापमारी की जा रही है. इसके अलावा डॉ दास के बेटी व दामाद के कोलकाता स्थित ठिकाने पर भी छापामारी की जा रही है. डॉ दास का बोकारो के को-अॉपरेटिव कॉलोनी में सर्जी सेंटर नामक क्लीनिक है. छापामारी में अभी तक क्या मिला है, इसका पता नहीं चल सका है. अायकर अधिकारियों के मुताबिक शाम तक यह पता चल सकेगा कि डॉ दास ने कितने की अघोषित संपत्ति अर्जित की है. जानकारी के
Share on:
WhatsApp