बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित राज नर्सिंग होम में पुलिस ने छापामारी कर कई अनियमितताओं को उजागर किया है. नर्सिंग होम में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां बरामद हुई है. छापामारी के दौरान यह भी सामने आया है कि पूरा नर्सिंग होम महज एक डॉक्टर के सहारे चल रहा था. क्लिनिकल एस्टैबलिसमेन्ट एक्ट का उल्लंघन पाये जाने पर इससे संबंधित समिति को इसकी जानकारी दी गयी. चास के एसडीओ सतीश चंद्रा, सिटी डीएसपी और आईएमए सदस्य डॉ प्रमोद कुमार के अलावा बीएसएल प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे.
मौत के मामले की जांच करने पहुंची थी पुलिस, खुल गये कई राज
दरअसल पुलिस नर्सिंग होम के खिलाफ दर्ज हुए मौत के दो मामलों के अनुसंधान के लिये वहां गयी थी, लेकिन वहां जाने पर कई गड़बड़ियां सामने आ गयी. जांच में गयी पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष मार्च तथा अप्रैल में गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले के अनुसंधान के लिए पुलिस राज नर्सिंग होम गयी थी. वहां जाने पर जब जांच शुरू हुई तो नर्सिंग होम के मानकों में भारी उल्लंघन का खुलासा हुआ.
अल्ट्रासाउंड संबंधित गाइडलाइन का भी नहीं हो रहा पालन
छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम के रजिस्टर के संधारण में भारी गड़बड़ी पायी गयी. डीएसपी के अनुसार नर्सिंग होम के आपरेशन थियेटर, लेबर रूम आदि में भी भारी अव्यवस्था और गड़बड़ियां सामने आयीं. अल्ट्रासाउंड के नियम भी पालन नहीं किये जा रहे थे. बायोमेडिकल वेस्टेज के निस्तारण में भी काफी खामियां मिलीं. डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है. आगे और जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी.