Post by relatedRelated post
-
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
-
-
-
June 20, 2020
चीन के खिलाफ आम आदमी पार्टी के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन
यूपीए सरकार के वित्त मंत्री व अार्थिक मामलों के जानकार कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि बुलेट ट्रेन परियोजना अमीर लोगों के लिए अहम की चीज बन गयी है. इसका हाल भी नोटबंदी जैसा होगा. जिसमें हर चीज खत्म हो जायेगी. पी चिदंबर ने रेल मंत्री को सुझाव दिया कि वह बुलेट ट्रेन को चलाने पर जो खर्च करने जा रहे हैं, उसे रेलवे की सुरक्षा पर खर्च करें. मुंबाई में परेल व एलफिस्टन रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले फुटब्रिज पर भगदड़ में 23 लोगों की मौत की घटना के बाद पूर्व वित्त मंत्री ने यह बयान दिया है. पी चिदंबरम ने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाने की परियोजना से अाम लोगोंं को फायदा नहीं होगा. बल्कि ताकतवर व रसूखदार लोगों के लिए अहम की यात्रा होगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि रेल मंत्री एक दिन बाद संकल्प ले सकते हैं. एक लाख करोड़ रुपये रेल सुरक्षा, ट्रैक, सिग्नल बेहतर करने पर खर्च किया जाए ना कि बुलेट ट्रेन पर.