Post by relatedRelated post
सिजुआ स्टेडियम में बीसीसीएल का स्वतंत्रता दिवस संबंधी मुख्य कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया. डीटी पीपी देवल गंगोपाध्याय ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य अतिथि डीटी तथा सीआइएसएफ के डीआइजी ने परेड की सलामी ली. झंडोत्तोलन के बाद रांची से सीएमडी गोपाल प्रसाद ने सीधा प्रसारण में कहा कि कंपनी के परिवार सहित अन्य ग्रामीणों की कैसे उत्थान हो, इस दिशा पर लगातार प्रयासरत है. इसके लिए कई लाभकारी योजनाओं को लागू किया गया है. बेरोजगार युवक तथा युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से लाल-लाडली योजना को धरातल पर उतारा गया है. कोयलांचल में पेयजल की समस्या एक गंभीर समस्या बनी हुई है. इसके लिये जल्द ही नगर निगम की मदद से पानी को फिल्टर कर कोयलांचल को मुहैया कराया जायेगा. कोयला उद्योग के भविष्य पर खतरे का बादल मंडरा रहा है. कहा कि बीसीसीएल को छह माह में 550 करोड़ का नुकसान हुआ है. यह नुकसान और अधिक होता, मगर सभी के सहयोग से ग्राफ हुआ.