मजदूरों को खदान से बाहर निकाला गया
झरिया: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की शिमलाबहाल कोलियरी में गुरुवार की रात दूसरी पाली में अचानक पानी भरने से भूमिगत खदान में काम कर रहे 25 मजदूरों की जान खतरे में पड़ गयी.कोलयरी में अफरातफरी मच गयी. कोलियरी प्रबंधन ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. स्टॉपिंग क्रेक होने से यह नौबत आयी. इसका पता रात आठ बजे चला.अगर स्टॉपिंग टूट जाती, तो पानी भरने से जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था. इस्ट भगतडीह खदान से घुस रहे पानी को पंप से निकालने का कार्य 280 मीटर नीचे 25 मजदूर कर रहे थे. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आनन-फानन में खदान से बाहर निकाल लिया गया. रात के साढ़े दस बजे खदान से सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये थे. प्रबंधन ने रात पाली में मजदूरों के खदान में प्रवेश रोक लगा दी थी. मजदूरों ने बताया कि शिमलाबहाल कोलियरी व बंद होरिलाडीह कोलियरी की सीमा पर बनी स्टॉपिंग पानी के दबाव से क्षतिग्रस्त हो गयी है. यहां से तेज रफ्तार में पानी का रिसाव हो रहा है. उधर, इस्ट भगतडीह कोलियरी सीम से भी तेज रफ्तार पानी शिमलाबहाल खदान के 10 नंबर सीम के नौ नंबर लेवल में घुस गया. यह लेवल पानी से भर गया है.
डीजीएमएस की टीम जांच को पहुंची
घटना की जानकारी मिलने पर डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर (माइंस सेफ्टी) वी कन्नोडिया व जांच करने पहुंचे. अधिकारी द्वय ने पीओ विंध्याचल सिंह, प्रबंधक बीके पांडेय सहित अन्य अधिकारियों से खदान की जानकारी ली. नक्शा का अवलोकन किया. साथ ही खदान के सेफ जोन की जांच की. पूछने पर निदेशक ने पूरी जांच होने के बाद ही जानकारी देने की बात कही.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more