Post by relatedRelated post
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक अदालत ने चार लाख रुपये के लालच में पत्नी की हत्या करने वाले एक व्यक्ति को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनायी है.
मामला
गिलौला थाना क्षेत्र निवासी विशंभर विश्वकर्मा ने अपनी बहन रूपवती के पहले पति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसका विवाह श्रावस्ती जिले निवासी पप्पू उर्फ पवन विश्वकर्मा से कर दी थी. पहले पति की मौत के बाद उसके बीमे की चार लाख रुपये की दावा राशि रूपवती को मिली थी. रूपवती के बैंक खाते में जमा इन रुपयों पर पप्पू की नजर थी लेकिन वह पैसे किसी को देना नहीं चाहती थी. इसे लेकर पप्पू अक्सर अपनी पत्नी को मारा पीटा करता था. पत्नी का धन ना मिलने से नाराज पप्पू 24 मई 2016 को गांव के ही अपने कुछ साथियों के साथ प्रसाद चढ़ाने के लिए रूपवती को नजदीक के एक मंदिर में ले गया और वहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
सत्र परीक्षण के दौरान अपर जिला जज नरेंद्र कुमार ने मृतका के पति पप्पू उर्फ पवन को कल मुजरिम करार देते हुए उम्रकैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी. जुर्माना नहीं अदा करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.