Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
कोलकाता. एक विशेष अभियान के दौरान बीएसएफ ने भारी मात्रा में चांदी के गहनों के साथ दो लोगों को गिरफ्तरा किया. घटना उत्तर 24 परगना के स्वरुपनगर थानांतर्गत तराली सीमा चौकी इलाके की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तराली सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 76 वीं बटालियन की टुकड़ी ने चांदी की तस्करी की खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार रात इलाके में विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ टीम की नजर दो संदिग्ध लोगों पर पड़ी. जो उन्हें देखते ही फरार होने का प्रयास करने लगे. पर बीएसएफ के जवानों ने उन्हें धर दबोचा. उनकी तलाशी लिए जाने पर उनके पास से 4.34 किलो चांदी के गहने बरामद हुए. जिसकी बाजार में कीमत 131567 लाख रुपये है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि तस्करी के लिए ले जा रहे चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार युवकों के नाम रोनी सरदार आैर राना सरदार है, दोनों तराली गांव के निवासी हैं. कानूनी कार्रवाई के लिए बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्करों को बरामद चांदी के साथ पुलिस को सौंप दिया.