कहा कौशल विकास पर फोकस करेगा झारखंड
– आइटीआइ, पॉलिटेक्निक के विकास पर होगा जोर
– गुरु को सम्मान कर ही कोई महान बन सकता है
– 805 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बीआइटी को विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान बनायेंगे. इसके लिए कोई कसर नहीं उठा रखेंगे. साथ ही कौशल विकास पर फोकस कर यहां रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जायेगा.
मंगलवार को बीआइटी सिंदरी में सिमेंस के सेंटर ऑफ एक्सलेंस सहित 805 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं. कहा कि बीआइटी फिर से देश ही नहीं विश्व स्तर का संस्थान बने. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जा रही है. यहां के छात्र एवं संकल्प लें कि संस्थान का नाम रौशन करेंगे. सीएम ने कहा कि इस तरह के सेंटर ऑफ एक्सलेंस जल्द ही रांची एवं चाईबासा में भी खुलेगा. राज्य सरकार का पूरा फोकस तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास को बढ़ावा दे कर रोजगार सृजन पर है. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजागर मिले इसलिए हर जिले में पॉलिटेक्निक खोला जा रहा है. आइटीआइ में नये ट्रेड शुरू किये जा रहे हैं. यहां सेंटर ऑफ एक्सलेंस में हर वर्ष 14 हजार युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है. कहा कि पहली बार झारखंड में उच्च शिक्षा विभाग अलग बनाया गया. उच्च शिक्षा सचिव अजय सिंह एवं उनकी टीम ने बेहतर कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज राज्य में एमेटी, रक्षा यूनिवर्सिटी सहित कई बड़े शिक्षण संस्थान खुल चुका है. कई खुलने वाले हैं. सबसे समृद्ध राज्य में गरीबी एक अभिशापसीएम ने कहा कि झारखंड देश का सबसे समृद्ध व संभावनाओं से भरा राज्य है. लेकिन, 14 वर्ष बाद भी यहां गरीबी है जो चिंता का विषय है. राज्य सरकार अगले दो-तीन वर्षों में यहां से गरीबी खत्म करेगी. इसके लिए युवा शक्ति को सशक्त व मजबूत बनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य परंपरा को याद करते हुए कहा कि उदारीकरण के दौर में इसमें कुछ गिरावट आयी है. लेकिन, कोई भी व्यक्ति अपनी मां व गुरु को सम्मान दिये बगैर महान नहीं बन सकता. हर छात्र अपने गुरु का सम्मान जरूर करें.
छात्रों के चेहरे पर मुस्कान से शकून मिलती है : नीरा
राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देख कर शकून मिलता है. बीआइटी निरंतर प्रगति कर रहा है. इसका श्रेय राज्य के सीएम, विभागीय सचिव एवं संस्थान के निदेशक को जाता है. कहा यहां प्रतिभा की कमी नहीं. यहां के छात्र पूरे दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे हैं.
शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में बड़ा कदम : खरे
अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के उन्नयन के क्षेत्र में यह बड़ा कदम है. बजट स्वीकृत होने के बाद चार माह में ही यहां विश्व स्तरीय लैब चालू कराना बदलते कार्य संस्कृति को दर्शता है. बीआइटी के गौरव को लौटायेंगे : अजय
उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीआइटी के पुराने गौरव को लौटाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा में भारी निवेश हो रहा है. कहा आज राज्य में 805 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ. केवल बीआइटी सिंदरी में ही 108 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. सेंटर ऑफ एक्सलेंस पर 414 करोड़ निवेश हो रहा है जिसमें राज्य सरकार का योगदान केवल 66 करोड़ रुपये हैं. कई नये इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक खोले जा रहे हैं. कहा बीआइटी में शैक्षणिक पदों को भरने के लिए आइआइटी में कैंपस कराया जा रहा है. बीआइटी के छात्रों का कैंपस पॉलिटेक्निक में रिक्त शैक्षणिक पदों पर बहाल किया जा रहा है. समारोह को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने भी संबोधित किया.
इन योजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने बीआइटी में सिमेंस सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उद्घाटन किया. साथ ही राज्य के पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मधुपुर, गढ़वा पॉलिटेक्निक , मधुपुर पॉलिटेक्निक, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगरनाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया. सीएम ने सिंदरी से ही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पलामू, राजकीय पॉलिटेक्निक पलामू, बीअाइटी सिंदरी में तीन-तीन शौ बेड के तीन छात्रावास, गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर, महिला छात्रावास का भी शिलान्यास करेंगे.