दुर्गापूजा, दीपावली और छठ को लेकर धनबाद रेल मंडल ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दुर्गापूजा के पहले ही धनबाद से नयी दिल्ली, बिहार के रक्सौल, पटना के लिए विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. खास कर इस दौरान धनबाद से अपने गांव जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है. कई ट्रेनों के आरक्षण बोगी में नो रूम तक हो जाता है. ऐसे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे पूरा प्रयास करेगी.
दिल्ली, जयनगर को चलेगी ट्रेन
धनबाद रेल मंडल ने दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए धनबाद से नयी दिल्ली और धनबाद से जयनगर के अलावा पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को धनबाद से चलाने का प्रस्ताव हाजीपुर रेल मुख्यालय भेजा है. वहां से अनुमति मिलने पर इन तीनों स्थान के लिए धनबाद से ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. वहीं उत्तर बिहार के लिए छठ स्पेशल ट्रेन की भी मांग की गयी है. इसमें धनबाद से रक्सौल तक की मांग शामिल हैं.
15 जून को डीसी रेल लाइन बंद होते ही धनबाद से उत्तर बिहार का संपर्क टूट चुका है. धनबाद से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी है. सिर्फ मौर्य एक्सप्रेस ही बची है. यह भी पूरे उत्तर बिहार तक नहीं जाती है. ऐसे में धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों का मानना है कि धनबाद से इन तीनों ट्रेन के चलते से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.