Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
-
-
September 30, 2019
NIA की खुलासा अलगाववादियों आतंक फैलाने के लिए हाफिज से लेते थे फंड
-
September 29, 2019
अनंत सिंह के केस की सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी
गुरुवार को 24 घंटे के भीतर हुए तीन हत्याओं ने एक बार फिर जंगलराज के वापस आने का एहसास दिला दिया है. पहली घटना सीवान की है, जहां बड़हरिया थाना क्षेत्र के जामो रोड में अज्ञात अपराधियों ने एक हलवाई वीरेंद्र यादव को गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
दूसरी घटना कैमूर की है, जहां चाकू से गर्दन रेत कर एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी. भभुआ थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भभुआ-अखलासपुर रोड़ को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.
तीसरी घटना मुजफ्फरपुर की है. यहां एक देवरानी ने अपनी ही जेठानी की हत्या कर दी. घटना साहेबगंज संग्रामपुर की है. डंडे से पीट-पीट कर देवरानी ने जेठानी की बुरी तरह घायल कर दिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान जेठानी की मौत हो गयी.
Share on:
WhatsApp