Post by relatedRelated post
-
June 26, 2020
बोकारो: तालाब से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद
-
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
-
पटना में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि गंगा की डाल्फिन के संरक्षण और उसके बारे में जागरुकता को बढावा देने के लिए डाल्फिन दिवस मनाया जा रहा है. पटना एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. बता दें कि उप मुख्यमंत्री ने ये बातें राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही.
डॉल्फिन बचाने वाले मछुवारों को सम्मान
उन्होंने ये भी कहा की इस दौरान उन सभी मछुवारों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने डॉल्फिन को बचाने का कार्य किया है. इससे संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता आएगी और लोग इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. काफी संख्या में लोग संरक्षण के प्रति जागरुक भी हुए हैं.
24 सीटों वाले बोट की शुरुआत
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर से बटेश्वर स्थान तक के लिए जल्द ही 24 सीटों वाले बोट की शुरुआत की जाएगी. जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, और एक बार में कुल 24 लोग इस बोट में सफर कर पाएंगे. नमामि गंगे योजना को बारे में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गंगा नदी के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा.