गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े खूनी घटना को अंजाम दिया है और एक ठेकेदार रामाधार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
एसएसपी के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेजा गया शव
कल सुबह हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और सूचना मिलने पर तहकीकात के लिए आई पुलिस टीम को खदेड़ दिया है. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना के एसपीओ रमेश कुमार की भी इस हत्या में संलिप्तता हो सकती है. लोग गुरारू थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित करने की मांग पर अड़ गये. वे घचना स्थल पर एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद एसएसपी बलिराम चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद करीब दोपहर 1:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजने में पुलिस सफल रही.
विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करा रहे थे रामाधार सिंह
गौरतलब है कि रामाधार सिंह विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करा रहे थे, जिसका शिलान्यास सीएम ने किया था. इस सब स्टेशन के निर्माण के दौरान लेवी की मांग को लेकर पीएलएफआई के नक्सलियों ने एक महीने पहले साइट पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी और धमकी भी दी थी. जिसके बाद कुछ दिनों के लिए काम बंद भी रहा था..
दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी: डीएसपी
मौके पर टिकारी के डीएसपी और कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि जो भी इस में दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.इधर शाम को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस उससे पुछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है.