बिहार का शिक्षा विभाग क्या कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानता! कुछ ऐसे ही सवाल आज लोगों के जहन में चल रहे हैं. बिहार शिक्षा विभाग के हावभाव इस संबंध में कुछ ठीक नहीं दिख रहे. दरअसल बिहार शिक्षा विभाग अपने एक प्रश्न पत्र को लेकर इस समय सवाल के घेरे में आ गया है.
चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के नाम ऑप्शन के रूप में दिये
बिहार राज्य बोर्ड ने आठवीं की परीक्षा के लिए जो प्रश्न पत्र तैयार किया था, उसके एक प्रश्न में पूछा गया था कि, इन पांच देशों के लोगों को क्या कहा जाता है. इसमें चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के नाम ऑप्शन के रूप में दिये गये थे.
स्कूल छात्र की नजर प्रश्न पत्र में इस गलती पर गयी
बिहार के वैशाली जिले के एक स्कूल छात्र की नजर प्रश्न पत्र में इस गलती पर गयी. अब ऐसे प्रश्न पर छात्रों और लोगों के मन में प्रश्न उठना तो स्वभाविक है कि क्या बिहार का शिक्षा विभाग कश्मीर को भारत से अलग एक देश मानता है.
बोर्ड ने बताया प्रिंटिंग मिस्टेक
अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस बाबत, जब शिक्षा अधिकारी से सवाल किये गये, तो उन्होंने कहा कि वह उस दौरान छुटटी पर थे, जबकि बोर्ड ने प्रश्न को प्रिंटिंग मिस्टेक बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की. बता दें कि जिस प्रश्न पत्र में यह सवाल किया गया वह बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (बीइपीसी) द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत करवाया जा रहा था.