Post by relatedRelated post
एंटी रोमियो स्कवाड ने पांच प्रेमी जोड़ों को पकड़ा कई जोड़े भागने में कामयाब
दिन भर थाना में रखने के बाद शाम को छोड़ा
धनबाद. पुलिस के एंटी रोमियो स्कवाड ने सोमवार को बिरसा मुंडा पार्क में छापामारी कर पांच प्रेमी जोड़ों को धर दबोचा. उन्हें दिन भर धनबाद थाना में रखा गया. शाम को परिजनों को बुलाया गया और उनसे बांड भराने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
पुलिस दस्ते के पार्क में पहुंचती ही अफरातफरी मच गयी. कई जोड़े भाग निकले. जो पकड़े गये, उनकी फजीहत की गयी. उनसे उठक-बैठक करायी गयी. थाना लाने के बाद युवकों की पिटाई भी की गयी. एंटी रोमियो स्कवाड की प्रभारी एस प्रभा टोप्पो ने बताया कि शहर में यह अभियान रोज चलेगा. महिला कॉलेज के पास छेड़खानी अथवा मटरगश्ती करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. स्काउड की प्रभारी टोप्पो ने बताया कि सुदामडीह की नाबालिग छात्रा के साथ जो घटना हुई है, उसमें भी उसके कुछ पहचान के लोग थे.
स्टूडेंट्स निकले प्रेमी जोड़े
सभी प्रेमी जोड़े शहर के कॉलेज के ही छात्र थे. दो प्रेमी जोड़ा सरायढेला क्षेत्र, दो भूली और एक प्रेमी कतरास का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार बिरसा मुंडा पार्क व शहर के दूसरे क्षेत्र में हर दूसरा प्रेमी जोड़ा कॉलेज के ही स्टूडेंट्स रहते हैं. घर से वे कॉलेज के बहाने निकलते हैं और एकांत के लिए बिरसा मुंडा पार्क चले जाते हैं.