जगह-जगह मनी झारखंड के पुरोधा की जयंती
बिनोद बिहारी महतो की 94वीं जयंती शनिवार को स्टेशन रोड, हीरापुर और सरायढेला में मनायी गयी. सभी लोगों ने उनके नाम पर विवि खोलने के लिए जहां सरकार को धन्यवाद दिया, वहीं इस दिन राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की. झामुमो जिला समिति की ओर से स्टेशन रोड स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि बिनोद बाबू ने पढ़ो और लड़ो का नारा दिया था. सुदूर गांव के लाेगों को शिक्षा के अभाव में अपने हक एवं अधिकार से हमेशा वंचित रहना पड़ा था, इसलिए विनोद बाबू ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर विशेष जोर दिया, ताकि लोग पढ़ लिखकर अपने अधिकार के लिए लड़ सकें. जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि बिनोद बाबू सहित तमाम अलग राज्य के शहीदों ने सपना था कि यहां के आदिवासी – मूल निवासियों के युवाओं को रोजगार, अच्छी शिक्षा , स्वास्थ्य सभी कुछ उपलब्ध होगा, किंतु रघुवर दास की सरकार त्रुटिपूर्ण स्थानीय नीति लाकर आदिवासी – मूलवासी युवाओं के रोजगार को अन्य प्रदेश में बेच रही है. भूमि अधिग्रहण विधेयक लाकर यहां के आदिवासियों में फूट डालने तथा अल्पसंख्यकों को भयभीत करना चाहती है. आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. महंगाई चरम पर है. अपराधी बेखौफ होकर हत्या कर रहे हैं. महिलाओं की आबरू प्रतिदिन लूटी जा रही है.
सफाई अभियान में डीसी लाइन-आरएसपी कॉलेज साफ
झामुमो जिलाध्यक्ष श्री टुडू ने कहा कि रघुवर दास ने मोदी के स्वच्छता (सफाई) अभियान को बेहतरीन तरीके से लागू किया है. इन्होंने धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन साफ किया, झरिया आरएसपी कॉलेज साफ किया, धनबाद में एयरपोर्ट का सपना साफ किया, गया पुल के फ्लाई आेवर का सपना साफ किया, पीएमसीएच की सीटें साफ, बाघमारा-कतरास के पॉलिटेक्निक का सपना साफ, धनबाद के काेयले से 24 घंटे बिजली देने का वादा साफ, रांची हाइकोर्ट की धनबाद खंडपीठ का वादा साफ कर दिया. केंद्र और राज्य सरकार कोयलांचल को वीरान बनाने की ठान चुकी है और उनके जनप्रतिनिधि झूठी उपलब्धि का ढिंढोरा पीट रहे हैं. मौके पर पवन महतो, युद्धेश्वर सिंह, अमित महतो, मो एजाज अली, आशीष पासवान, भुवन रवानी, हेमंत सोरेन, नारायण महतो, सुशोभन चक्रवर्ती, मंगल मुर्मू, धीरेन महतो, नीलेश मुर्मू, जितेन सिन्हा, कुलदीप यादव, दीपक महतो, प्रदीप झा, रिजवान, शंकर महतो, चंदन गुप्ता, युद्धिष्ठिर कुमार, योगेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
सरायढेला शिव मंदिर : सरायढेला शिव मंदिर में पूर्व मुखिया शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता ने बिनोद जयंती मनायी गयी. संचालन खेदन महतो ने किया. वक्ताओं ने बिनोद बाबू की जयंती 23 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम में रेखा मंडल, योगेंद्र यादव, गणपत महतो, नागेश्वर प्रसाद साव, नंद लाल महतो, संजय कुशवाहा, अरविंद कुमार सिन्हा, रघुनाथ राय, जब्बार अंसारी, दिगंबर महतो, प्रेम मंडल, इंद्र नारायण महतो, गोपाल यादव, ऋषि महतो, मथुरा महतो, भागा राम महतो, अंकुर रजवार, हेमंत, अमर रजवार, निर्मल मंडल, विद्यापति दास, काला चांद महतो, गोराचांद महतो, मन्नु साव, छुटू महतो, संजय महतो मौजूद थे.
बिनोद विचार संगठन ने मनायी जयंती
बिनोद विचार संगठन की ओर से हीरापुर स्थित कार्यालय में बिनोद बाबू की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. संगठन की ओर से चार सूत्री मांग झारखंड सरकार एवं रेल मंत्रालय से की गयी. मांगों में झारखंड सरकार द्वारा स्कूलों में हिनोद बाबू की जीवनी पाठ्यक्रम में चलाने, जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषणा करने, प्रधानखंता रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर बिनोद बिहारी महतो रेलवे स्टेशन करने तथा धनबाद से गिरिडीह रेल लाइन जोड़ी जाये जाे भाया प्रधानखंता, गोविंदपुर, पोखरिया, टुंडी, ताराटांड़ होते हुए गिरिडीह जाये. मौके पर पीके भादुड़ी, उमा शंकर महतो, रेंघू साव, मोहन टुडू, कल्याण भट्टाचार्य, शिव शंकर साव, कैलाश साव, गोपाल चंद्र पाल, प्रणव कुमार दे, केदार चौधरी आदि मौजूद थे