Post by relatedRelated post
धनबाद. बिजली बोर्ड ने सोमवार को धनबाद व चास सर्किल में 221 ठिकानों पर छापामारी की. अवैध कनेक्शन मामले में 35 पर एफआइआर व 5 लाख 45 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. धनबाद सर्किल के धनबाद, गोविंदपुर, निरसा व झरिया डिवीजन में 142 जगहों पर छापामारी की गयी. बिजली चोरी के खिलाफ 19 पर मामला दर्ज कराया गया और 4.18 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया. जबकि चास सर्किल में चास, लोयाबाद व तेनुघाट डिवीजन में 79 जगहों पर छापामारी की गयी. बिजली चोरी के खिलाफ 16 पर एफआइआर दर्ज किया गया और 1.27 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया. यह अभियान आगे भी चलेगा.
Share on:
WhatsApp