Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
December 19, 2022
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
-
ऑस्ट्रेलिया के नए कडे नियमों के तहत बाल यौन उत्पीडन के दोषियों के पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे ताकि वे दोबारा अपराध करने के लिए विदेश न जा पाएं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस कदम को ‘विश्व में पहला ऐसा कदम’ करार दिया है.
घोषित अपराधियों के देश छोडने या देश छोडने की कोशिश को अवैध बनाने के लिए इस माह संसद में विधेयक लाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया बाल-यौन पयर्टन पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठा रहा है.
विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा, ‘‘नए नियम बाल-यौन उत्पीडन के अपराधियों को ऑस्ट्रेलिया छोडने या ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट रखने से रोकेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल ही लगभग 800 पंजीकृत बाल यौन अपराधी ऑस्ट्रेलिया से विदेश यात्रा पर गए।” उन्होंने कहा कि इनमें से कई अपराधी ऐसे थे, जो एशिया के विकासशील देशों की यात्रा पर गए और उन्होंने पुलिस को अपनी यात्रा की सूचना न देकर नियमों का उल्लंघन किया। इनमें से आधे अपराधी ऐसे हैं, जिनके दोबारा अपराध को अंजाम देने का खतरा मध्यम से उच्च या बेहद उच्च था.
यह कदम विदेशों में बाल यौन उत्पीडन के कई हाईप्रोफाइल मामले सामने आने के बाद उठाया गया है. एक मामला पिछले साल का है, जब ऑस्ट्रेलियाई रॉबर्ट एलिस को बाली में 11 इंडोनेशियाई लडकियों का यौन उत्पीडन करने का दोषी करार दिया गया था.